Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-त्यौहारी सीजन को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ। होली के त्यौहार से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज चित्तौड़गढ जिले के राशमी और निम्नाहेड़ा में जांच एवं निरीक्षण दल की कार्यवाही की। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचन्द गुप्ता व खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम लाल शर्मा की टीम ने खाद्य पदार्थो के प्रभावी नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु चलाये जा रहे निरन्तर ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के अन्तर्गत राशमी कस्बे में मैसर्स महालक्ष्मी मिष्ठान एवं नमकीन राशमी का औचक निरीक्षण कर केसर पेड़ा का सैम्पल लिया गया। इसी प्रकार मैसर्स नंदी एग्रो इण्डस्ट्रीज से आटा का नमूना लिया गया।
इसी क्रम में पूर्व में मैसर्स सनातन फूड इण्डस्ट्रीज गौरा जी का निम्बाहेड़ा में दूध एकत्रीकरण केन्द्र रिको एरीया आजोलिया का खेड़ा, श्री राम दूध डेयरी गंगरार से दूध का नमूना लिया गया एवं देव डेयरी मिल्क प्रोडक्शन मंगलवाड़ चैराहा से क्रमशः दूध एवं घी का सैम्पल लिया गया इसी प्रकार संजय ट्रेडर्स कपासन से रिफाइण्ड सोयाबीन तेल का नमूना लिया जाकर जाॅच हेतु सभी नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार लेकर राज्य केन्द्रिय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाल भिजवा दिये गये है।
जाॅच रिपोर्ट आने के बाद जाॅच रिपोर्ट अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। साथ ही उक्त फर्म के मालिकों को साफ सफाई व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने बाबत हिदायत दी गई एवं एफएसएसए एक्ट के तहत फूड लाईसेन्स डिस्पले करने हेतु पाबन्द किया गया।

Don`t copy text!