वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान द्वारा जिला अन्धता नियंत्रण समिति उदयपुर के आर्थिक सहयोग एवं पेंशनर्स समाज शाखा भुपालसागर के सोजन्य से रविवार को निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान द्वारा जिला अन्धता नियंत्रण समिति उदयपुर के आर्थिक सहयोग एवं पेंशनर्स समाज शाखा भुपालसागर के सोजन्य से अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों की टीम डॉक्टर सावन कुमार गौड़, असिस्टेड राकेश प्रजापत, कोर्डिनेटर सुरेश जाट द्वारा शिविर में सेवाएं जांच कि गई। शिविर सुबह 9 बजे से 1 बजे तक शिविर में 203 रोगियों जांच की गई, जिसमे 27 मोतिया बिंद आपरेशन रोगी को उदयपुर चिकित्सालय में निशुल्क आपरेशन किया जाएगा। रोगियों के आपरेशन भर्ती मरीजों के भोजन, बिस्तर, आंख संबंधी दवाईयां तथा आपरेशन हुए रोगियों को आंखों की सुरक्षा के लिए काले चश्मे भी निशुल्क दिये जायेंगे। शिविर में 110 को फ्रिरी निशुल्क दवाइयां एवं 70 को निशुल्क चश्में के नंबर निकाले गये, चश्में पेंशनर्स समाज शाखा भुपालसागर के द्वारा दिये जाएंगे।शिविर के शुभारम्भ के इस मौके पर पेंशनर्स अध्यक्ष मदनलाल विजयवर्गीय, मंत्री किशन लाल छिपा, कोषाध्यक्ष भगवती लाल सेन, संरक्षक सोहनलाल पोखरना, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, सलाहकार अरविन्द व्यास, जगदीश लाल खटोड़, विशेष आर्थिक सहयोग राजकुमार जैन राजन, अशरफ अली, प्रधानाध्यापक रामकेश माली, उदयलाल सुथार, परसराम छिपा, राजकुमार चपलोत, शंकर साहु, प्रेम शंकर यादव, पंकज टेलर आदि उपस्थित थे।