गणतन्त्र दिवस पर युवाओं में दिखा उत्साह, सिंहपुर में ऐतिहासिक 122 यूनिट हुआ रक्तदान किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
कपासन उपखंड के सिंहपुर स्थित कौशल विकास केंद्र में गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया और 122 यूनिट रक्तदान हुआ, हालांकि ओर भी रक्तदाता कतार में खड़े थे लेकिन बेग खत्म हो जाने के चलते उन्हें निराश लौटना पड़ा।
शिविर संयोजक दिनेश वैष्णव ने बताया कि आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन और सिंहपुर ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप कपासन थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत व प्रधानाचार्य आनंद कुमार दीक्षित एवं अध्य्क्षता एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढिलीवाल व विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच रामेश्वरलाल जाट, प्रेम जायसवाल और पंचायत समिति सदस्य हस्तीमल तलेसरा आदि उपस्थित रहे जिन्होंने सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर उत्साहवर्धन किया।
आयोजक टीम के अनिल भूतड़ा और समन्द खटीक ने बताया कि शिविर में 4 महिला रक्तदाताओं ने रक्तदान किया व 6 महिलाए हीमोग्लोबिन की कमी होने के कारन रक्तदान नहीं कर पाई, अधिकांश रक्तवीरो ने पहली बार रक्तदान किया। वही दो रक्तवीर दिलीप गदिया और केटी विश्वास ने करीब 50 किलोमीटर दूर से आकर जन्मदिन पर शिविर में रक्तदान किया। साथ ही रक्तवीर पंकज खटीक ने 41 वीं बार रक्तदान किया।
आयोजन टीम के अनिल भूतड़ा, समंदर खटीक, अजय राज जयसवाल, राहुल जामड, चेतन शर्मा, कमलेश गर्ग, बाबूलाल खटीक, कैलाश गर्ग, रत्नेश शर्मा आदि ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर एटीबीएफ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष देव शर्मा व सचिव अर्पित बोहरा, जिलाध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा व जिला महासचिव सुरेन्द्र जैन, सुरेन्द्र टेलर, संजय जैन, मुकेश शर्मा, लक्ष्मण छिपा, कैलाश सोनी, रोशन प्रजापत आदि उपस्तिथ थे ।
रक्त संग्रह सांवरिया जी जिला ब्लड बैंक के टीम प्रभारी लीला शंकर सिंह सहित स्टाफ ने किया।