चित्तौडग़ढ़-केसरबाग मे कथा सुनने पहुचे बड़ी संख्या मे महिला पुरुष, फागोत्सव भी मनाया, रविवार को होगा कथा विश्राम।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।सर्वेश्वर मंदिर हर्षनगर के समीपस्थ केसरबाग मे टांंक परिवार द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह में कथावाचक पंडित कृष्णकिंकर महाराज ने श्रीमद्भागवत के दशम स्कंध की कथा में अक्रूर मोह कंस वध संदीपनी आश्रम रुकमणी विवाह आदि विविध प्रसंगों का विस्तृत विवेचन किया।उन्होंने कहा कि जो पुत्र सक्षम होकर भी माता पिता की सेवा नहीं करता उनको धिक्कार है।श्रवण जैसे पितृभक्त पुत्र को स्वत:ही भगवान मोक्ष प्रदान कर देते है।
आयोजक सत्यनारायण अनिता टांक ने बताया कि रविवार को कथा का विश्राम होगा।कथा के दौरान सर्वेश्वर मंदिर समिति सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों सहित भगवतीलाल गोपीलाल उत्सव रामप्रसाद अशोककुमार सम्पत मुन्ना टांक गोपाल पारीक व विनोद द्वारा व्यासपीठ का अभिनन्दन किया गया।मधुवन संगीत कलाकारों द्वारा गाये भजनो के साथ फागोत्सव मनाया गया।