Invalid slider ID or alias.

करौली-महाशिवरात्रि के पर्व पर कावड़ियों ने किया जागेश्वर मंदिर में जलाभिषेक।

वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।


सूरौठ। तहसील के गांव खीप का पूरा की जगर नदी मे स्थित जागेश्वर मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमाओं पर सोंरों जी से कावड़ लेकर आए दो दर्जन से अधिक कावड़ियों एवं शिव भक्तों के द्वारा जागेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया।

नाहर सिंह डागुर ने बताया की मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से लोग आए रारा शाहपुर शेरपुर कारवाड़ी जगर नथोले का पूरा खरैटा आदि गांव से लोग हजारों की संख्या में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे शिव पुराण के मुताबिक फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान शिवलिंग रूप में प्रकट हुए थे इसलिए महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है वही यह मानना यह भी है कि इसी दिन शिव पार्वती विवाह हुआ था इसके अलावा यह भी माना जाता है कि यह दिन शिव जी ने हलाहल विष पिया था शिवरात्रि मनाने की एक वजह यह भी मानी जाती है कि इस दिन शिव जी एकात्म हुए थे।

Don`t copy text!