Invalid slider ID or alias.

बेंगु-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बेगूं में निकाली महादेव की शाही सवारी।

वीरधरा न्यूज़।बेगूं @ श्री महेन्द्र धाकड़।


बेगूं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बेगूं में अतिप्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर पर शुक्रवार को भोलेबाबा की शाही सवारी के साथ तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ।

इस भव्य सवारी नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर से शुरू की गई जो जुनी बेगू, पुराना बस स्टैंड, लालबाई फूलबाई चौक, सदर बाजार, केसरिया चौक, सर्राफा बाजार, लक्ष्मी नाथ मंदिर, गांधी चौक, सिलोरियों की बावड़ी, दामा जी की हवेली, भट्टो का मोहल्ला,सेन समाज के मंदिर, आंचलियों का मोहल्ला, नोशालियो का मोहल्ला,लालबाई फूलबाई चौक से नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई।

जिसमें ढोल की थाप पर ताशों की ध्वनि एवं डीजे पर चले रहे धार्मिक भजनों की स्वरलहरियों से समूचा बेगूं नगर भक्तिमय वातावरण में डूबा नजर आया। सुसज्जित पालकी में विराजमान भगवान शिव के स्वरूप को अपने कंधो पर उठाए युवा हर हर महादेव के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहे थे। विभिन्न स्वरूपों की आकर्षक झांकियां, अगोरी नृत्य, मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।

Don`t copy text!