वीरधरा न्यूज।नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठडी।
नावा।मीठड़ी कस्बे आबादी क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आस-पास के घरों के नल कनेक्शनों में सप्लाई के दौरान गंदा बदबूदार पानी आ रहा है। कई बार जलदाय विभाग के कार्मिकों को अवगत कराने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ है। पीएचसी के पास करने वाले नवल चैजारा, निर्मल चैजारा, नरेन्द्र कुमावत, निमाई शर्मा, श्यामसुन्दर सोनी, शुभम सोनी, अनिल पहाड़िया, हरिश पारीक, बजरंग सोमानी, दलिप सिंह नरुका, चैतन जैन, जंवरुदीन लोहार, शिवप्रसाद पारीक, महावीर गौड़, रामवतार राजपुरोहित आदि ने बताया कि राजकीय हॉस्पिटल, पोस्ट ऑफिस, सुकली का बालाजी, लोहारों का मौहल्ला, पुरोहितों का बास में सप्लाई के दौरान गंदा बदबूदार पानी आ रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में गंदे पानी के सेवन से बीमारियां फैलने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जलदाय विभाग के कार्मिकों को अवगत करवाया गया। कर्मचारी नजरअंदाज कर रहे है। सप्लाई के शुरु के पंद्रह-बीस मिनट तक गंदा बदबूदार पानी आ रहा है। कनिष्ठ अभियन्ता चंद्र प्रतापसिंह मीठड़ी ने बताया कि शनिवार को कर्मचारी को भेजकर लाइन को चेक करवाता हूं। शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।