वीरधरा न्यूज। लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।
दोसा। गंगापुर सिटी रेल लाइन परियोजना के रेल सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा के नेतृत्व में रेलवे के उच्च स्तरीय प्रति निधि मंडल ने गुरुवार को दौसा स्टेशन से लालसोट स्टेशन का फाइनल निरीक्षण किया।
उपखंड क्षेत्र लालसोट में दौसा गंगापुर सिटी रेल लाइन परियोजना के तहत डिडवाना से लालसोट पर रेल सेक्शन का कार्य पूरा होने के बाद सीआरएस इंस्पेक्शन किया गया। सीआरएस डीडवाना से लालसोट रेल ट्रैक तथा 2:15 किलोमीटर लंबी सुरंग का सफल निरीक्षण किया। 9 फरवरी 2024 को 52 किलोमीटर लंबे इस रेल मार्ग की कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी आरके शर्मा द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है।
सीआरएस निरीक्षक आरके शर्मा के साथ डीआरएम विशाल पुरवाल, सीनियर डीओएम विजय सिंह मीणा मौजूद रहे।
जयपुर यातायात निरीक्षक पुष्पेंद्र जैमन ने बताया कि डिडवाना टनल से रेल इंजन को स्पीड पर चलाकर सीआरएस निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में सीआरएस ने डिडवाना से लालसोट के बीच नवनिर्मित 2:15 किलोमीटर लंबी सुरंग, थर्ड लाइन, रेलवे ट्रैक, ट्रेक्शन पावर, लेवल क्रॉसिंग,स्टेशन भवन ,कंट्रोल पैनल समेत तमाम चीजों का बारीकी से अवलोकन किया, जहा भी कोई त्रुटि नजर आई उसे तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए।
रेल सुरक्षा आयुक्त निरीक्षक आरके शर्मा का लालसोट रेलवे स्टेशन आगमन पर गणमान्य लोगों द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
रेल इंजन देखने के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी उत्सुकता बनी रही।