वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसके साथी के पैर में गंभीर चोटें आई है। दोनो को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सको ने एक को बाद जांच मृत घोषित कर दिया जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया वही दूसरे घायल का उपचार चल रहा है हादसा उपखंड निम्बाहेड़ा के ग्राम नरसा खेड़ी घटेरा रोड पर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे हुआ।
एएसआई शंकर लाल सालवी ने बताया कि माइंस से एक ट्रैक्टर पत्थर भरकर निकला, नरसा खेड़ी व घटेरा गांव के मध्य रोड़ बीच में खुदी हुई होने से ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और ट्रैक्टर ट्रॉली दोनो पलट गई। इस दौरान सड़क पर पैदल चल रहा रतनलाल पुत्र हीरालाल जोगी कालबेलिया के चपेट में आने से पत्थरों के नीचे दब गया। वहीं देवीलाल पुत्र मांगीलाल जोगी के पैरो में गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने पत्थरों के नीचे दबे व्यक्ति और सभी घायलों को निकाला व जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज के दौरान बेनीपुरी खुर्द निवासी रतनलाल की मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर चालक व एक अन्य व्यक्ति के कूद जाने से उन्हें हल्की चोंट आई है। मृतक रतनलाल जोगी और घायल देवीलाल एक ही परिवार के है व मजदूरी करने जा रहे थे। मृतक रतनलाल के दो बेटी और एक बेटा है।