वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ।विधायक चंद्रभानसिह आक्या व जौहर स्मृति संस्थान के प्रतिनिधीमण्डल ने बुधवार को जयपुर में राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर उन्हे गुलदस्ता व स्मारिका भेंटकर आगामी 5 अप्रेल चेत्र कृष्णा एकादशी को आयोजित विशाल जौहर श्रद्धांजली समारोह में वीर विरांगनाओ को श्रद्धांजली अर्पित करने व आमजन को आर्शीवचन देने हेतु चित्तौडगढ़ आने का न्योता दिया।
इस अवसर पर विधायक आक्या ने उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी को राजस्थान सरकार की 100 करोड़ की महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट योजना में चित्तौडगढ़ को भी शामिल किये जाने की सराहना व आभार व्यक्त करते हुए कहां कि चित्तौडगढ़ की असली पहचान ही महाराणा प्रताप से है तथा महाराणा प्रताप चित्तौडगढ़ के प्रत्येक नागरीक के दिल में बसे है। ऐसे महानायक के जीवन मूल्यों पर बने महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट में चित्तौडगढ़ को भी शामिल करने का निर्णय चित्तौडगढ़ वासियो के लिये खुशीयां लेकर आया है। उन्होने उपमुख्यमंत्री से विधानसभा चित्तौडगढ़ में पर्यटन विकास सहित विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की।