नागौर-टेहला स्कूल को मिली बोर्ड परीक्षा सेंटर की सौगात परीक्षार्थियों व अभिभावको सहित शाला परिवार मे ख़ुशी की लहर।
वीरधरा न्यूज़। थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।
नागौर।भेरुन्दा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेहला को पहली बार बोर्ड परीक्षा सेंटर मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह रतनु ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लगातार 5 वर्षों से इस स्कूल में बोर्ड परीक्षा सेंटर लाने का अधिक प्रयास किया जा रहा था। जो इस वर्ष इस विद्यालय को बोर्ड परीक्षा केंद्र की सौगात मिली है। जैसे ही आदेश आए विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों सहित ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई। स्टॉप शिक्षकों ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए बालक बालिकाओं को अन्यत्र जाना पड़ता था जिससे उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। समय का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता था। लेकिन यहां बोर्ड सेंटर आने से सभी समस्याओं का समाधान हो गया। बोर्ड सेंटर पर किसी प्रकार का ए नैतिक कार्य न हो इसके लिए संपूर्ण शाला परिवार विशेष ध्यान रखते हुए एक अलग ही मिसाल पेश करेंगे।