नागौर-मिड डे मील, अन्नपूर्णा रसोई योजना, उचित मूल्य की दुकान और आंगनबाड़ी केन्द्र का किया ओचक निरिक्षण।
वीरधरा न्यूज़। थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।
नागौर।जिला कलक्टर नागौर के निर्देशानुसार समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी द्वारा 2 मार्च को अपने-अपने क्षेत्र में मिड डे मील, अन्नपूर्णा रसोई योजना ग्रामीण, उचित मूल्य की दुकान और आंगनबाड़ी केन्द्र का ओचक निरिक्षण करने कि परिक्रिया शुरू हुई। जिसके तहत आज थांवला कस्बे मे उपखण्ड रियाबड़ी विकास अधिकारी दिशी शर्मा, सहायक विकास अधिकारी नंदकिशोर टॉक ग्राम विकास अधिकारी अम्बिका शर्मा ने ओचक निरिक्षण करते हुए थांवला के महात्मा गांधी बालिका विद्यालय मे दूध वितरण कार्यक्रम का जायजा लिया। श्री अन्नपूर्णा रसोई ग्रामीण योजना सेंटर पर खाने कि थाली मे रखे हुए व्यंजन कि गुणवता जांची। इसीके साथ साफ सफाई और भंडार का लेखा जोखा देख भोजन कर रहे लोगों से रूबरू हुए। जहाँ महिला कर्मचारियों ने असामाजिक तत्वों और शराबीयो द्वारा परेशान करने कि बात कही। वही उचित मूल्य की दुकान 22868 प्रकाशचंद कि दुकान पहुंचकर आवश्यक जानकारी जुटाई। दूसरी तरफ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर जर्जर अवस्था मे अस्पताल भवन को देखकर जानकारी जुटाते हुए जल्द ही उच्च अधिकारियो को अवगत करवाकर समाधान के लिए विशेष चर्चा हुई। इस दौरान बस स्टेण्ड पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और नरसिंह मंदिर के सामने अव्यवथित ख़डी बाइक और अस्थाई दू पहिया वाहन पार्किंग को लेकर मुद्दा गरमाया।
सभी जगह निरीक्षण करके संबधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मोके पर इमित्र संचालक ग्राम पंचायत महेश प्रजापत और सरपंच प्रतिनिधि अटल मावर भी मौजूद रहे।