नागौर-डीडवाना ब्लॉक में मिल्खा डिफेन्स एकेडमी मे दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।
वीरधरा न्युज। नागौर/डिडवाना@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायतशासी निकाय नेहरू युवा केंद्र नागौर से जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा के आदेशानुसार डीडवाना ब्लॉक में मिल्खा डिफेन्स एकेडमी मे दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ, विवेकानंद युथ क्लब लोरोली खुर्द के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से 200से अधिक युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, ग्रामीण क्षेत्रों से युवाओं की बढ़ती खेल के प्रति जागरूकता से स्पष्ट है की हमारे क्षेत्र से बहुत से युवा जल्द ही ब्लॉक का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे, प्रतियोगिता मे वॉलीबॉल, रसकस्सी,100,200,400 मीटर दौड़ और कब्बड़ी की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मिल्खा डिफेन्स की वॉलीबॉल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,कब्बड़ी में मिल्खा एकेडमी की टीम विजेता रही, रसकस्सी मे वीर तेजा टीम विजयी रही, 100,200,400 मीटर दौड़ मे क्रमशः महावीर डुकिया, मुकेश पांडर, युवराज मांगलोदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रतियोगता पश्चात पर विजेताओं को नेहरू युवा केंद्र से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आर सी मण्डा, मिल्खा डिफेन्स के निदेशक डी आर जाखड़, जितेंद्र पुनिया, कोच नानूराम जेवलिया आदि ने बच्चो को पुरुस्कार वितरित कर उनका हौसला अफजाई किया साथ ही पधारे हुए लोगो का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया पूरे दिन खिलाडियों द्वारा अपनी मेहनत से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया।