Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण। जिले के आसूचना अधिकारियों की ली बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने मंगलवार को पुलिस लाईन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड का आवश्यक रख रखाव और साफ सफाई को नियमित रखने के निर्देश दिए। लाइन परिसर में निवासरत पुलिस कर्मियों के परिजनों से उनकी समस्याएं भी जानी। आसूचना अधिकारियों से मीटिंग कर जिले की महत्वपूर्ण सुचनाओं की जानकारी ली।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के पुलिस लाइन पहुंचने पर संचित निरीक्षक अनिल पांडे, लाइन ऑफिसर धर्मी चंद व हवलदार मेजर देवेन्द्र सिंह की मौजूदगी में पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाईन के एच्एम कार्यालय, लेखा, हथियारों की कोत, क्वार्टर गार्ड, एम. टी. शाखा, पुलिस कैंटीन का निरीक्षण कर साफ सफाई के साथ स्वच्छ वातावरण की सराहना की। पुलिस लाईन के मेस, बेरिक, जवानों के विश्राम स्थल व कार्यालय कक्षों की साफ सफाई नियमित रखने व समस्त रिकॉर्ड का सही संधारण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। मेस के निरीक्षण के दौरान पौष्टिक भोजन करने के साथ साथ जवानों को स्वस्थ रहने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त शाखाओं का भ्रमण कर सम्बन्धित शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मिली खामियों को सुधारने के लिये निर्देशित किया।
निरीक्षण के बाद पुलिस लाइन के अन्वेषण भवन में जिले के आसूचना अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा आम चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर आसूचना अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में गहन निगरानी रखने, असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें पाबन्द कराने एवं पूर्ण सतर्क रह कर खुफिया तंत्र को मजबूत कर हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिये। सोशल मीडिया पर अपडेट रहते हुए अवैधानिक गतिविधियों पर नजर रख उनके निवारण के हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। आसूचना अधिकारियों की मीटिंग में डीएसबी इंचार्ज रतन लाल उप निरीक्षक व फील्ड इंचार्ज कैलाश चंद्र एएसआई उपस्थित थे।

Don`t copy text!