अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं विभिन्न कार्यों का लोकार्पण – शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया राष्ट्र को समर्पित।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवरब्रिज, अण्डरपास का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से वर्चुअल माध्यम से किया गया।
जिले में ग्राम पंचायत परिसर-नगरी, घाटारानी मंदिर परिसर – राजगढ़, गणेशपुरा फाटक के पास – घोसुंडा, राउप्रावि, गंगाराम जी का खेड़ा-कपासन एवं मौड़सिंह चौहान राउमावि, कांकरवा में कार्यक्रम आयोजित हुए। ग्राम पंचायत परिसर, नगरी में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, तहसीलदार विवेक गरासिया सहित जनप्रतिनिधि भारतीय रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।