Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-21 फीट अष्टधातु की गदा का नगरवासीयोें ने पुजा अर्चना के साथ पुष्प वर्षा कर किया स्वागत। 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@डेस्क।


निम्बाहेड़ा। कचन सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वाधान में निर्मित निःशुल्क उपचार प्राकृतिक योग चिकित्सालय परिसर के पास ही एअरपोर्ट रोड पर भटेवर मेनार मार्ग के मध्य 11 मुखी हनुमंत धाम निमार्णाधीन है जिस पर लगने वाले 21 फिट लम्बाई की अष्ट धातु से निर्मित पवित्र गदा जो सम्पूर्ण भारत भ्रमण कर विधिवत मन्दिर परिसर में स्थापित की जाऐगी। कंचन सेवा संस्थान के डॉ छैल बिहारी शर्मा, ट्रस्टी लोढ़ा मैडम, स्थानीय इकाई अध्यक्ष अशोक बाबेल, प्रभारी कुलदीप नाहर सह प्रभारी जयकिशन गगरानी ने बताया कि इसी पवित्र गदा की नगर भ्रमण की यात्रा शुक्रवार को साढे नो बजे हनुमान मंदिर से डीजे बेण्डबाजोें के साथ रामलला व बालाजी महाराज के सुमुधुर धार्मिक गीतो के साथ आरम्भ हुई, जिसके पिछे भगवा ध्वज लिये बटुक चल रहे थें, जो मोती बाजार होते हुए चितौड़ी गेट, पंचोली चौराहा, चंदन चौक परशुराम सर्कल, शेखावत सर्कल, महाराणा प्रताप सर्कल, जैन स्ट्रीट, नानेश मार्ग पर होते हुए, राजेन्द्रसुरी ज्ञान मन्दिर, स्वामी विवेकानंद सर्कल, नूर महल रोड, डाक बंगला रोड, राजोरा गली दादावाड़ी, आरके कॉलोनी, कल्याण चौक, चित्तौड़ रोड जेके बाउंड्री के पास से होती हुई, जेके चौराहा पुराना हाउसिंग बोर्ड होते हुऐ अटल नगर पहुंची। पवित्र गदा का नगर भ्रमण के दोरान जगह जगह नगरवासीयों विभिन्न संस्थाओं, हनुमान सेवा समिति, मानवाधिकार संगठन, वस्त्र ,किराना, सर्राफ़ा संघ, हेल्पिंग हैंड फूड केम्पन, राजपूत समाज, प्रबुद्ध नागरिक संगठन भारत विकास परिषद, नगर भाजपा, अग्रवाल समाज, काबरा एसोसिएट्स, ब्रह्मकुमारी संस्थान, आर के कॉलोनी निवासी, मातेश्वरी संस्थान, साहित्य परिषद, बैरवा समाज, गौभक्त बंसीलाल रायवाल, सांवलिया गौशाला के भोपाल सिंह बोडाना, हिमांशु बेरवा, सुरेश अग्रवाल फतेहनगर वाला, महेश गोयल, सतनारायण जोशी, श्याम सुंदर मुंदड़ा, कैलाश सोमानी योगेश सोमानी, प्रहलादराय बाथरा दिनेश कुमार वाथरा, मनोज मालू, महेश सेन, वर्षा कृपलानी, रेखा रानी तिवारी, राजलक्ष्मी बाथरा, रानी लोढ़ा, गीता शर्मा आदि मातृशक्ति व समाजजनो ने उदार मन से पवित्र गदा के दर्शन वंदन कर पूजा अर्चना की ओर माला पहनाई व कई जगहो पर गदा यात्रा का पुष्प् वर्षा कर स्वागत किया वही कई जगहों पर ठण्डा पेय और गन्ने का ज्युस पिलाया गया।

नगर में हनुमान जी की 21 फीट अष्ट धातु निर्मित गदा जो भारत भ्रमण के लिये निकाली गई है जो गुरूवार को प्रातः साढ़े नो बजे ग्राम भगवानपुरा पहूंची जहां से बिनोता, मल्लाचारण होती हुई रानीखेड़ा मार्ग से अंबामाता पहुंची, अंबा नगरी स्थित अंबा माता मंदिर से शाम 5 बजे यात्रा मंडा गुलफरोशन चौराहा होती हुई कच्ची बस्ती, छोटी सादड़ी मार्ग मंडी चौराहा बस स्टैंड के अंदर से इंदिरा कॉलोनी, सत्यनारायण मंदिर के पास से महादेव मंदिर, शिव कॉलोनी होते हुए जावद दरवाजा सिंधी धर्मशाला से पेट्रोल पंप के बाहर से सिंधी कॉलोनी के बाहर से पुलिस कोतवाली होती हुई द्वारकाधीश मंदिर ओर द्वारकाधीश मंदिर से मोती बाजार होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची थी गुरूवार को ग्रामीण क्षेत्रो सहित नगर भ्रमण के दौरान भी नगरवासीयों एवं श्रृद्वालुओं ने पवित्र गदा के दर्शन कर पुजा अर्चना कर अपने आपको धन्य महसुस किया।

Don`t copy text!