Invalid slider ID or alias.

दौसा-श्याम के जयकारों से गूंजा लालसोट शहर।

वीरधरा न्यूज। लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।


लालसोट।धार्मिक नगरी लालसोट में श्री खाटू श्याम सेवा समिति लालसोट के सानिध्य में श्री श्याम मंदिर लालसोट का 17 वे पाटो उत्सव के प्रथम दिन आज महाकाली मंदिर लालसोट से विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ 501 कलशों की विशाल कलश यात्रा शहर के प्रमुख बाजार से होती हुई निकाली गई । कलश यात्रा महाकाली मंदिर से प्रारंभ होकर ज्योतिबा फूले सर्किल, अशोक सर्किल, बस स्टैंड, राजा चौक, बोली का बाजार होते हुए श्याम मंदिर परिसर पहुंची जिसका श्याम भक्तों द्वारा शहर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया श्याम भक्त गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते श्याम की जयकारों लगाते हुए भक्ति में तल्लीन हो गए बाबा श्याम का कोलकाता के फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया इस मौके पर पाटो उत्सव के अध्यक्ष सुभाष भिवाल ने बताया कि श्याम मंदिर की स्थापना से प्रतिवर्ष होने वाले इस उत्सव में बाबा श्याम का गुणगान किया जाता है।

इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर कलश यात्रा में भाग लिया वहीं श्याम मित्र के तत्वधान में‌‌ यात्रा में शामिल महिलाओं के लिए दूध की दूध प्रसादी की व्यवस्था की गई व केले का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सारा वातावरण श्याम बाबा के गुंजमान हो गया। मैं श्याम भक्तों द्वारा बाबा श्याम का गुणगान कर परिवार की कुशल मंगल की कामना की।

Don`t copy text!