युवा और मजबूत कंधों पर हो संगठन की जिम्मेदारी- अविनाश जाट।
वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के वार्ड 7 से पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अविनाश जाट ने बताया कि जो अभी कोंग्रेस का नया संगठन बनने वाला है उसमे ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी युवा एव मजबूत कंधों पर हो।
उन्होंने बताया कि सचिन पायलट के प्रदेशाध्यक्ष से हटने के बाद कही ना कही प्रदेश सहित जिले में भी में संगठन लड़खड़ाया है जिसका परिणाम हमारे सामने है कि ग्रामीण क्षेत्र में संगठन मजबूत ना होने से पंचायतीराज राज चुनाव में हमे हार का सामना करना पड़ा ओर जिसका सीधा फायदा भाजपा को हुआ।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिह जाड़ावत हम चाहते है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बतौर चित्तौड़गढ़ विधायक के रूप में हमारा प्रतिनिधित्व करे इसके लिए निवेदन है कि ग्रामणी क्षेत्र की बागडोर युवा और मजबूत कंधों पर हो ताकि संगठन को मजबूती मिल सके, ओर आगामी विधानसभा चुनाव में कोंग्रेस मजबुती के साथ चुनावी मैदान में उतर सके।