वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। पीएम विश्वकर्मा योजना पर सेमिनार सह जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को होटल पद्मिनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीईओ, जिला परिषद, धायगुडे स्नेहल नाना ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का प्रचार प्रसार करते हुए योजना से संबंधित पात्र परम्परागत कारीगरों को लाभान्वित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारी द्वारा विशेष प्रयास किया जाए।
एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम थीम के बारे में बताया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक मोहित सिंह ने पी एम विश्वकर्मा की विस्तृत जानकारी देकर प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य गोटू लाल सुथार, तेजपाल रेगर एवं एमसीसीआइ के अध्यक्ष अर्जुन मुंदड़ा ने भी योजना के बारे में जानकारी दी। सीएससी, जिला प्रबंधक मंजूर कुरैशी ने ग्राम पंचायत, नगरपालिका, नगर परिषद द्वारा वेरिफिकेशन की संपूर्ण विधि समझते हुए विभिन्न श्रेणियों के कामगारों के आवेदन पत्रों को भरने एवं जांच करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। जिला अग्रणी बैंक से एल डी एम ने बैंकिंग प्रोसीजर के बारे में बताया। इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी नगर पालिका, नगर परिषद के अधिकारी एवं विभागीय कार्मिको के साथ कामगार भी उपस्थित थे।