वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर।नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने सोमवार को दोपहर बाद अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही जिले के अनेक पुलिस अधिकारियो के साथ चर्चा की उसके तुरंत बाद जिला कलेक्टर खुशाल यादव के साथ जिले की कानून व्यवस्था पर चर्चा की।
नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को ही स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ परिचयात्मक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से सहयोग की उम्मीद जताई वहीं अपनी ओर से मीडिया के सकारात्मक सुझाव की भी अपेक्षा की। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि उनका जिले में कानून व्यवस्था पर तो ध्यान रहेगा ही खासकर सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं के तुरंत निस्तारण पर फोकस रहेगा, उन्होंने कहा कि में महिला हूं इसलिए मेरा महिलाओं के प्रति भी विशेष फोकस रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा की हर पीड़ित को समय पर न्याय मिले, हर आदमी को मेरी हर समय बिना किसी परेशानी की उपलब्धता रहेगी, ये मेरा प्रयास रहेगा।उन्होंने कहा की मीडिया के लोग भी मुझे अपने सुझाव देते रहेंगे तो मुझे भी काम करने में सहयोग मिलेगा।
इस मौके पर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट आई एफ डब्ल्यू जे जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, राजेश गोयल, राजमल जैन,नरेंद्र भारद्वाज, गजानंद शर्मा, विद्युत जैन, नरेंद्र शर्मा,राकेश अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल,लोकेश टटवाल,मुकेश जैन, नईम अख्तर,साहिल खान, सुरेन्द्र शर्मा, निर्मल सैन सहित मौजूद पत्रकारो ने एसपी ममता गुप्ता को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया।