वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय पर राजस्थान उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर सवाई माधोपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रणथंभौर सर्किल से सर्किट हाउस तक करीब 2 किलोमीटर की न्याय सबके द्वार कार्यक्रम के तहत आमजनों को न्यायपालिका के प्रति जागरूक करने को लेकर रन फार लीगल एड इवेंट का आयोजन किया गया इस न्यायपालिका जागरूक मैराथन दौड़ रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सैशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता व आमजन को जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य नालसा के निर्देशानुसार न्याय सबके द्वारा सबके लिए का व्यापक प्रचार प्रसार कर पीड़ित को निर्धारित समय में न्याय दिलाना है। इस मैराथन दौड़ में करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर पवन शर्मा द्वितीय स्थान पर वंश प्रताप व तृतीय स्थान पर अंश प्रताप रहे एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रियंका मीणा द्वितीय स्थान पर तनिष्का राव व तृतीय स्थान पर सीजीएम ज्योति मीणा रही। सभी विजेताओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सैशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे सचिव महेंद्र कुमार डाबी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पोक्सो एवं परिवार न्यायालय के न्यायाधीश एसके पाराशर, विशिष्ट न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट पल्लवी शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह मीणा, किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु गर्ग एवं जिला कलेक्टर डाक्टर खुशाल यादव, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वन विभाग के सीसीएफ अनूप केआर, वन्यजीव डीएफओ प्रमोद धाकड़, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्रीदास सिंह राजावत, सचिव जयराज सिंह सहित अनेकों न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता एवं आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला न्यायालय के अनिल कुमार जैन ने किया।