प्रतापगढ़-एनडीआरएफ टीम ने पानमोड़ी विद्यालय मे बच्चो को आपदा से बचाव की जानकारी दी व 15 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@ श्री तारूसिंह।
प्रतापगढ़। भारत सरकार गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार 6 वाहिनी एनडीआरफ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल व जिला कलेक्टर डॉ.अंजली राजोरिया द्वारा जिले में आवंटित विद्यालय व जिले के आपदा संभावित क्षेत्र एवं जिले में स्थित बहुत दुर्घटना जोखिम इकाइयों का भौतिक रूप से भ्रमण व संबंधित जानकारी एकत्र और साथी आमजन सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों व स्वंयसेवी संस्थाओं इत्यादि को किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा के दुष्प्रभाव को कम करने व उनसे बचाव के तरीकों की जानकारी व प्रशिक्षण गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पानमोड़ी में आयोजित हुआ। विद्यालय के बालक, बालिकाओं एनडीआरएफ बटालियन के इंस्पेक्टर अंकुश शर्मा द्वारा आपदा से संबंधित बचाव की पद्धतियां प्राथमिक उपचार सीपीआर,काम चलाऊ इंप्रोवाइज्ड स्ट्रक्चर, राफ्ट, भूकंप, आकाशीय बिजली और फायर एक्सटिंग्विशर, स्नेक बाइट आदि के बारे में अवगत कराया गया जिसमें सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्रपाल डूंगरवाल ने बताया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमचंद रैदास व आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा इंचार्ज उमेश कुमार रैदास,रोशन मीणा, प्रदीप, दीपेंद्र एनडीआरएफ टीम के वाघेला वाग्जी, वाघ भारत, सुशील भदौरिया, बोरिचा हरेश, रंजीत कुमार,योगेश मोरे,विद्यालय स्टाफ़ फतेसिंह लबाना, मनोहर नायक, राजकुमार टेलर,गब्बूसिंह, मोनिका टेलर,अंबालाल शर्मा, गोपाल रैदास,राखी टेलर, रेखा जोशी,नीता राका,गुड्डी शर्मा, अंतर सिंह, देवेंद्र सिंह,आशा शर्मा, सुलोचना शर्मा,गोपाल सेन,व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे व 15 दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन भी हुआ।