Invalid slider ID or alias.

डिडवाना,-वैदिक मंत्रोच्चारण कर पैतीस जोड़ो ने नव कुण्डिय यज्ञ अनुष्ठान में दी आहुतियां, फीता काटकर द्वार का किया शुभारम्भ। 

वीरधरा न्यूज। नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।


डीडवाना/कुचामन।मीठड़ी कस्बे के टाॅवर के पास स्थित देवनारायण मंदिर में आज गुर्जर समाज मीठड़ी के तत्वावधान हवन-पूजन व मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मीठड़ी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने बताया कि प्रातः नो बजे से दोपहर बारह बजे तक हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यज्ञाचार्य राधेश्याम शास्त्री व गोपाललाल जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर नव कुण्डिय हवन अनुष्ठान में पैतीस जोड़ो ने सहपत्निक आहुतियां दी।प्रधान कुण्ड पर जीवनराम गुर्जर ने सहपत्निक वैदिक मंत्रोच्चारण कर विधिवत पूजन व आहुतियां दी। देवनारायण मंदिर परिसर के बाहर विशाल द्वार का निर्माण किया किया। इसके ऊपर जेसीबी मशीन की सहायता से देवनारायण भगवान, भूणा महाराज तारादे, काला गोरा भैरु की मूर्तियो की स्थापना की गई।विशाल द्वार का भामाशाह सुरेंद्र सिंह कांसैड़ा,एडवोकेट राजेश गुर्जर, सरपंच कैलादेवी, विकास समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,दयाल कुमावत ने फीता काटकर कर शुभारंभ किया।इससे पूर्व गुर्जर समाज ने सम्मानित नागरिको ने अतिथियो का माला,साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।अंत पुजारी रामेश्वर भोपा ने आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।

दोपहर बाद विशाल भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओ प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, बजरंग गावड़ियां, हनुमान गुर्जर जिलिया, बजरंग बागड़ी, चैतन डोई, रामनारायण,एडवोकेट हीराराम,भंवर हुडियां, श्योपाल रियां, चैनाराम दीपपुरा,व्याख्याता रामेश्वर, व्याख्याता मनीषा गुर्जर, एएनएम चुकादेवी,लक्ष्मण सिंह टीबावाला कोट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलीप गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण व महिलाए मौजूद थी।

Don`t copy text!