Invalid slider ID or alias.

नागौर-यूएसए से आए सैलानियों ने जानी भारत की स्वास्थ्य योजनाएं श्रीरामदेव पशु मेला में विदेशी सैलानियों की दस्तक।

 

वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।इट्स वैरी गुड, आयुष्मान भारत, इज ए कैशलेस मेडिकल ट्रिटमेंट स्कीम इन इंडिया। ओ… ऑर्गन डोनेशन, इट्स वैरी हार्ट टचिंग कैम्पेन…बाई ऑर्गन डोनेशन वी सेव ह्युमन् लाइफ, इट्स ए वैरी हॉली थीम एण्ड वर्क विच डुईंग इन इंडिया एण्ड स्पेशली ड्राइव इन राजस्थान, टूरिस्ट गाइड एक के बाद एक बताते गए और श्रोता बने विदेशी पावणा बैनर पर टकटकी लगाए हैल्थ स्कीम्स के बारे में सुनते रहे।
श्री रामदेव पशु मेले में विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जागरूकता प्रदर्शनी को देखने गुरूवार को संयुक्त राज्य अमेरिका से आए सैलानी भी पहुंचे। यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाई गई आई.ई.सी. प्रदर्शनी में सूचना, शिक्षा एवं प्रसार सामग्री के माध्यम से टूरिस्ट गाइड आदित्यसिंह ने विदेशी पावणा को आयुष्मान भारत कैशलेस हैल्थ कवरेज स्कीम, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र योजना, अंगदान जीवनदान अभियान, टी.बी. मुक्त भारत अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, शिशु के संपूर्ण टीकाकरण, एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक को लेकर गर्भ में लिंग परीक्षण निषेध अधिनियम, मुख्यमंत्री जीवन रक्षा योजना तथा टोबैको फ्री राजस्थान अभियान और प्रदर्शनी स्थल पर संचालित निशुल्क नेत्र जांच शिविर के बारे में बताया।
इस दौरान सैलानी शैली विलर और सिण्थिया ग्रेडिल ने भारत सरकार और राजस्थान सरकार की ओर से संचालित हैल्थ स्कीम्स को पब्लिक हैल्थ वैलफेयर के क्षेत्र में अनुकरणीय बताया। अंगदान जीवनदान अभियान को तो सभी सैलानियों ने यहां की सरकार का पुण्यकारी और ऐतिहासिक कदम बताया। यहां पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल ने विदेशी पावणा का स्वागत-सत्कार किया। विदेशी सैलानियों के इस समूह ने मेडिकल कैंप, गौरेया बचाओ अभियान, कृषि विश्वविद्यालय, सरस डेयरी, टांकला की दरियां, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

Don`t copy text!