वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर/किशनगढ़। सावंतसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावंतसर में आज प्रातः 11 बजे सांसद मद से चार दिवारी एवं कक्षा कक्ष निर्माण का विधिवत रूप से नींव पूजन कर शुभारंभ किया गया। श्री बजरंग नवयुवक रामलीला मंडल द्वारा समर्पित 385 गज के भूखंड में आज सांसद भागीरथ चौधरी एवं सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि बालिका शिक्षा से दो घरों का सर्वांगीण विकास होता है इसलिए बालिका शिक्षा हेतु कमरों की एवं जगह की महत्ती आवश्यकता थी क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावंतसर में नितान्त कमरे एवं जगह की कमी थी इससे विद्यालय की काफी जगह ओर हो गई है। इसके लिए रामलीला मंडल भी धन्यवाद का पात्र है। सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने कहा कि नगर परिषद किशनगढ़ की लाखों रुपए की भूमि एवं भवन पहले ही स्कूल को समर्पित की गई है जिससे यह विद्यालय आज चल रहा है। इससे पूर्व अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार एवं आजीवन संरक्षक एवं बजरंग रामलीला मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव और पार्षद बलराम सामरिया एवं हिम्मत सिंह शेखावत द्वारा दुपट्टा ओढाकर एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। सांसद भागीरथ चौधरी एवं सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महामना के नाम पर चल रही विद्यालय हेतु विकास के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं रहेगी यह आश्वासन भी दिया। इससे पूर्व पत्थर पूजन करके नींव का मुहूर्त दोनों अतिथियों के कर कमलों से हुआ। पुर्व पार्षद धीरालाल बजाड़ एवं धन्नालाल राजोरा, भैरुलाल चुंडीवाल, छोटुलाल नुवाद, कानाराम चुवाण , रामवतार नागर, हर्षवर्धन राव, रामलीला मंडल के संयोजक देव किशोर गुर्जर ने भी पत्थर पूजन में सहयोग किया।
इस अवसर पर नगर परिषद के एक्शन संदीप यादव, एय्यन त्रिलोचन कुमावत, पुर्व पार्षद प्रेमराज राठी, मुरलीधर वैष्णव, घीसालाल भडाणा, श्रीकिशन चुंडीवाल, भंवरलाल खोखर , महेश शर्मा, योगेश अग्रावत, लाला पुजारी चन्द्र प्रकाश वैष्णव, भंवर सिंह शेखावत, भैरुलाल बागड़ी, बीसनलाल नुवाद, सुरेश मालाकार, जुगराज नुवाद, देवकरण बुगालिया, विद्यालय परिवार की अध्यापिकाएं, अध्ययनरत बालिकाएं सहित श्री बजरंग नवयुवक रामलीला मंडल के पदाधिकारी श्री तेजपाल बजाड़, एडवोकेट राजेंद्र नुवाद, बन्नालाल गुर्जर सहित सैकड़ों सावंतसरवासी एवं अभिभावक उपस्थित थे।