वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा।
कुशलगढ़।शनिवार को पिपली चौराहा पर आयोजित नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री व विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वर्तमान राज्य की गहलोत सरकार चंद दिनों की मेहमान है, उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के साथ भी धोखा हुआ है जिन्होंने कड़ी मेहनत कर सत्ता में कांग्रेस को लाए थे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का आलम रहा है, भारतीय जनता पार्टी के नेता जनसेवा के रूप में कार्य करते हैं उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई की प्रधानमंत्री सड़क योजना और नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के प्रशंसा करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में कोर्ट के फैसला मोदी सरकार में हुआ है और मंदिर निर्माण प्रारंभ हो गया है, धारा 370 हटाकर विश्व को एक संदेश दिया है उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून बनाकर एक नया संदेश दिया है कृषि कानून पर बात करते हुए कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के लिए कांग्रेस हमेशा कहती आई लेकिन जैसे ही कृषि कानून मोदी सरकार ने लागू किया तो वो किसानों में विश भरने का काम कर रही है, कृषको को गुमराह कर कांग्रेश किसानों के पीछे से उसका कर अपना फायदा सोच रही है लेकिन कृषि कानून में काश्तकारों को लाभ ही लाभ है उन्होंने मोदी एक गरीब परिवार चाय बेचने वाला व्यक्ति और बड़े पद पर बैठना यह भारतीय जनता पार्टी का सोच और कार्यकर्ताओं पर निर्भर हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवा के रूप में काम करते हैं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन्होंने चोपन सालों में देश के साथ दो धोखा किया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित में जनहित में और उसके नेता सेवक के रूप में कार्य करने वाले वालों की पार्टी है नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मित्र को विजई बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे सिंधिया की सरकार में विभिन्न योजनाएं चला कर जनता को लाभ दिया है नगर पालिकाओं में कुशलगढ़ नगर पालिका विकास कार्य में अग्रसर हुई है उन्होंने कहा कि संत योगी मामा बालेश्वर दयाल ने धर्मांतरण रोक लगाकर विभिन्न जनजाति क्षेत्र के लिए जीवन भर कार्य किया मामा जी को मसीहा का रूप पाया है पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर के कार्यकाल में 800 करोड़ से अधिक की पेयजल योजना जिसमें 400 गांव से अधिक लोगों को पेयजल की सुविधा होगी वसुंधरा राजे के कार्यकाल में पेयजल योजना प्रारंभ हुई और आज जनता को उसका लाभ मिलने वाला है सभा को निवर्तमान अध्यक्ष रेखा जोशी उपाध्यक्ष जिला पडियार जिला मंत्री जितेंद्र सेठिया ब्लॉक अध्यक्ष नितेश बैरागी सहित वक्ताओं ने संबोधित किया सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव पूर्व मंत्री भवानी जोशी जीतमल खाट धन सिंह रावत पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर पंचायत समिति प्रधान कानहींग रावत पूर्व प्रधान राजेश कटारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण चंद्र गदिया चुनाव प्रभारी राजेंद्र पंचाल लाल सिंह पाटीदार कमलेश तंबोलिया तलवाड़ा प्रधान निर्मला मकवाना बांसवाड़ा प्रधान बलवीर रावत भाजपा वरिष्ठ नेता हकरूं भाई मईडा कमलेश टेलर रामकिशन मकवाना सहित आला नेता उपस्थित थे।