वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति की बैठक सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता व उपसरपंच आईदान गढ़वी, पीटीएम अध्यक्ष देवकरणदान चारण, समाजसेवी बद्रीदान चारण, एसएमसी अध्यक्ष देवीदान चारण, जीएसएस अध्यक्ष पितराज चारण,उपाध्यक्ष बगदीराम शर्मा जीएसएस जावदा अध्यक्ष शान्तिलाल मेनारिया, भामाशाह नारायणगिरि गोस्वामी, वार्डपंच सीपी चारण विशिष्ट अतिथि रहे। एसडीएमसी
सचिव डॉ हीरालाल लुहार उप प्रधानाचार्य ने गत बैठक का ब्यौरा पढ़कर सुनाया एवं समस्त आगंतुक समिति सदस्यों का स्वागत किया। व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर व वरिष्ठ सहायक हरिकिशन अहीर ने बताया कि बैठक में शाला सौंदर्यकरण,नामांकन ठहराव,बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन,पेयजल समस्या समाधान,पौधरोपण, वार्षिकोत्सव सहित बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में देवीदान डेविड,करणी स्कूल के वालाराम चारण, प्रहलाद दान चारण, भेरुगिरी गोस्वामी, मोतीलाल, नवलकिशोर गुंवार, रमेश गिरी, नवगणदान, प्रभु दान, प्रकाशदान कालिका टी स्टॉल, टीकमदान, भेरुगिरी,करणी दान,रामलाल चारण सहित गणमान्य ग्रामवासी, व्याख्याता, श्यामसुंदर झंवर, योगेश कुमार कडे़ला वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल सत्तार, मोतीलाल मीणा, ॠचा नायक, लिपिक हरिकिशन अहीर, राजूलाल मीणा, मोहसीन खॉन,सुनीता जैन, रजनी शर्मा,रामेश्वरलाल यादव, लोकेंद्र सिंह,पवन मीणा, मदनलाल मीणा, लोकेश भट्ट, नवनीत सिंह गहलोत, लक्ष्मणदान, सत्यनारायण, सागर,रेखा चारण मौजूद रहे। कनिष्ठ लिपिक राजूलाल मीणा ने आभार जताया। बैठक का संयोजन,समेकन डॉक्टर हीरालाल लुहार ने किया।