वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। क्षेत्र के समस्त गाँवो में गायत्री महायज्ञ का दिया पीले चावल के साथ दिया निमंत्रण। अखिल विश्व गायत्री परिवार कपास द्वारा दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को लेकर गायत्री परिवार सदस्य बन्शी लाल टेलर, बाबू लाल नन्दवाना, लक्ष्मी लाल आचार्य, हेमराज मीणा, बद्री लाल अहीर, शांति लाल जाट, किशन लाल जाट मोहन लाल लोहार द्वारा निमन्त्रण दिए गये। क्षेत्र के ताणा, कानड़खेड़ा, धनाकी भागल, मुरला, कंवरपुरा, दरीबा, दोलतपुरा, चौकड़ी , चोरवड़ी, भानियाखेड़ी, पारी का खेड़ा आदि गांवों में गायत्री परिवार द्वारा गांव गांव घर घर जाकर पीले चावल व पत्रिका देकर 108 कुंडीय राष्ट्र आराधन गायत्री महायज्ञ में भाग लेने का आहवान किया। यह यज्ञ जन कल्याण, विश्व शान्ति, पर्यारण का शोधन, वैचारिक प्रदूषण समाप्त करने दान एवं संगति करण के साथ राष्ट्र को समर्थ सशक्त बनाने, नर से नारायण बनने का दुर्लभ अवसर हेतु मेवाड़ युवा शक्ति को भी आत्मिय आमन्त्रण दिया जा रहा है। आयोजन 22 फरवरी को भूमि पूजन के शुभारंभ होगा 2 मार्च को विशाल कलश यात्रा 3 मार्च से 5 मार्च तक विशाल 108 कुंडीय राष्ट्र आराधन गायत्री महायज्ञ होगा प्रतिदिन विभिन्न संस्कार संगीत मय कथा प्रवचन शान्ति कुंज हरिद्वार के आचार्यो द्वारा कराया जायेगा।