वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत सत्र पर्यंत आयोजित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक, अनुशासन स्वस्छता, नियमित विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों, अकादमिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाली करीब 70 प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि उपसरपंच आईदान गढ़वी रहे।अध्यक्षता प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह सिसोदिया ने की।समारोह के मुख्य वक्ता डॉ हीरालाल लुहार ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का यह मंच है।ऐसे समारोह विद्यार्थियों में सांस्कृतिक व मानवीय मूल्यों का विकास करते हैं।शैक्षिक गतिविधियों के साथ सह शैक्षिक गतिविधियों का होना बहुत जरुरी है। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व प्रधानाचार्य सुभाषचन्द्र यादव,उप प्रधानाचार्य डॉ हीरालाल लुहार, जीएसएस अध्यक्ष पितराज चारण, भामाशाह नारायणगिरि गोस्वामी, कैलाशचंद्र कुम्हार,हिमांशु आचार्य,पवन कुमावत, वार्डपंच सीपी चारण,देवीदान डेविड रहे।
गत सत्र में कक्षा एक से बारहवीं तक टॉपर रहे विद्यार्थियों व श्रेष्ठ कार्य करने वाले पांच कार्मिकों व्याख्याता श्यामसुंदर झंवर, वरिष्ठ सहायक हरिकिशन अहीर, वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल सत्तार,अध्यापक रामेश्वरलाल यादव, विद्यालय सहायक लक्ष्मणदान चारण को सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता योगेश कुमार कडे़ला व अब्दुल सत्तार ने किया। उक्त समारोह में वरिष्ठ अध्यापक मोतीलाल मीणा, ॠचा नायक, सुनीता जैन, रजनी शर्मा, लोकेश कुमार भट्ट, लोकेंद्र सिंह, पवन कुमार, मदनलाल, राजू लाल मीणा, नवनीत सिंह गहलोत, सागर चारण का विशेष सहयोग रहा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मनोरम सांस्कृतिक प्रस्तुत की गई।