वीरधरा न्यूज। नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।
डीडवाना/कुचामन।मीठड़ी कस्बे के समीपस्थ ग्राम पांचोता कलमकार अनूठे छवि रखने वाले गोपाल लाल कुमावत ने अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। पत्रकार ने फिजूलखर्ची से बचने का संदेश देते हुए सर्वप्रथम अपने माता-पिता चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेकर मंदिर दर्शन कर दिन की शुरुआत की। इसके पश्चात गोसेवा कर गौ माता का आशीर्वाद लिया। दोपहर में पत्रकार व चमकता भारत न्यूज़ चैनल कार्यालय में नावां सोशियल सर्विस सोसायटी, स्टूडेंट क्लब, सरस्वती काव्य कला मंच,फ्रेंड्स क्लब,नावां प्रेस क्लब प्रथम के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकार का खाटू नरेश बाबा श्याम का दुपट्टा व साफा बंधन कर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।
नावां सोशियल सर्विस सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह ने बताया की कुमावत पिछले कई साल से हमारे साथ मिलकर सामाजिक संगठनों के माध्यम से निस्वार्थ भाव से जन सेवा करते रहते हैं। हम इन लोगों के बदौलत ही समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहते है जिसमें इनकी भूमिका सराहनीय रहती है। नावां सोशल सर्विस सोसायटी के संरक्षक सत्यनारायण लड्ढा ने आज कल के युवा साथी जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ सहित विभिन्न कार्यक्रम में दिखावे के तौर पर महंगी होटल में जाकर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं जिसका कोई सारांश नहीं निकलता। पत्रकार गोपाल लाल कुमावत ने बताया की में आज 23 साल पूर्ण कर चुका हूं और अब 24वीं साल में प्रवेश किया है उन्होंने कहा कि कलम के ताकत पर नावां विधानसभा क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाई है। उन्होंने अपने जन्म दिवस पर भारतीय संस्कृति को मध्य नजर रखते हुए काटने की परंपरा विरोध करते हुए कहा की हमारे बीच आपस में जुड़ाव के विचार होने चाहिए मैं आज से अपने जन्म दिवस पर भविष्य में केक नहीं कटुंगा। मैं प्रतिवर्ष जन सेवा, गौ सेवा, सामाजिक कार्य, पर्यावरण संरक्षण के कार्य करते हुए अपना जन्मदिन मनाने का प्रयास करूंगा। अंत में कुमावत ने पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया।
इस दौरान नावां सोशियल सर्विस सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह, संरक्षक सत्यनारायण लड्ढा, स्टूडेंट क्लब सचिव दशरथ सिंह राठौड़, फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष मनोज गंगवाल, फ्रेंड्स क्लब महामंत्री तुलसी राम दादरवाल,नावां प्रेस क्लब प्रथम के सरक्षक दिनेश कड़वा, क्लब अध्यक्ष हितेश रारा मारोठ,उपाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रजापत, अर्जुन राम मुंडोतिया, एडवोकेट सौरभ कुमावत, समाजसेवी अशोक कुमार मलिंदा, रतन लाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।