Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा सहित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों पर तालाबंदी जारी, निराश लौट रहे आमजन।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
जहा एक तरफ सरपंचों का एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ वही दूसरी ओर उनको सरकार के खिलाफ तालाबंदी की नोबत आ गई जिसके चलते आमजन के कार्य बीच मझधार में है।
गौरतलब है कि पीड़ी एकाउंट को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ सरपंचों ने मोर्चा खोल रखा है और पंचायतों पर ताले लगा रखे है इसके चलते जहा आमजन को निराश लौटना पड़ रहा वही सरपंचों के आगे ग्राम विकास अधिकारी भी नतमस्तक नजर आए और सरपंचों के साथ साथ सचिव और अन्य स्टाफ भी पंचायतों पर नही पहुचे जिससे आमजन को परेशानी झेलनी पड़ी है, ओर उनके सामान्य काम भी नही हो या रहे है, अब देखना यह है कि राज्य सरकार सरपंचों की सुनवाई करेगी या फिर सचिव आमजनता के कार्यो को कर पाएंगे, जल्द अगर कुछ नही हुआ तो ऐसे ही आमजनता परेशानी का शिकार होती रहेगी।

Don`t copy text!