दौसा-एक कदम और सामाजिक समरसता की ओर … विप्र समाज लालसोट की पहल मील का पत्थर साबित होगी: डा किरोड़ी लाल मीणा।
वीरधरा न्यूज। लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट।राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि विप्र समाज लालसोट द्वारा वाल्मीकि समाज की कन्याओं के विवाह की पहल सामाजिक समरसता के लिए मील का पत्थर साबित होगी जो सम्पूर्ण मानव समाज को जाति पांति ऊंच- नीच के भेद से उपर उठकर नई दिशा प्रदान करेगी।
डा मीना मंगलवार की रात्रि विप्र समाज लालसोट द्वारा सामाजिक सद्भाव समरसता समानता के लिए मंगलवार को आयोजित वाल्मीकि समाज की दो बेटियों के विवाह समारोह के अवसर पर विचार प्रगट कर रहे थे। विवाह समारोह में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
विप्र समाज सदैव सर्वे भवन्तु सुखिन: की भावना के साथ सामाजिक समरसता में अहम भूमिका निभाता रहा है और इसी सामाजिक समरसता के मिशन के परिप्रेक्ष्य में यह विवाह विप्र समाज द्वारा कोथून रोड स्थित होटल केशर गुलाब में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न करवाया गया।
विप्र समाज के लोगों ने बारात का मंगल तिलक लगाकर, फूल माला, व गुलाब पंखुड़ियों की वर्षा करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया वहीं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंगलाचरण करते हुए बारात की अगवानी की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए वाल्मीकि समाज के अध्यक्षों का भी सम्मान किया।
ये बंधे परिणय बंधन में
लालसोट निवासी कैलाश चंद गौडीवाल की सुपुत्रियां सौ. का. डिंपल संग चि. मुकेश निवासी शिवाड़ सवाईमाधोपुर और कृष्णा संग आकाश निवासी लाखेरी बूंदी के साथ संपन्न हुआ।
इन्होंने की शिरकत दिया वर-वधू को दिया आशीर्वाद
विप्र समाज द्वारा आयोजित इस विवाह समारोह में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा स्थानीय विधायक रामबिलास मीना सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सामाजिकता प्रमुख उम्मेद सिंह क्षेत्रीय सामाजिक समरसता संयोजक तुलसी नारायण, प्रांत व्यवस्था प्रमुख कैलाश चंद्र गुप्ता, विभाग कार्यवाह गिर्राज शर्मा, रमेश पारीक, रामवीर, आर ए एस अरविंद शर्मा, हरकेश मटलाना, अनिल बैनाडा, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश सैनी , सुभाष पहाड़ियां दीपक जांगिड़ महेश मीना, विनोद नौनिहाल, पार्षद महेंद्र जैन, विप्र फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, रत्ती राम मीना, अनिल बुर्जा, सहित अनेकों ने आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम जोशी, डा शंभू कुईवाला, राजेन्द्र डोब, सुनील खारला, जय प्रकाश महरावण्ड, संजय उपाध्याय, नीरज टोरडी, अशोक व्यास, अंजना त्यागी, दीपक पटेल श्रीकान्त सेडूलाई, बालमुकंद राजौली, अविनाश रिवाली, अनुराग शर्मा, गोविन्द बगड़ी, अतुल होदायली, विनीत उपाध्याय, शिव शंकर जोशी, श्याम चौण्डियावास, लोकेश आर्यन, रमाकांत शर्मा, हिमांशु बापीवाल , मनीष तिवाड़ी, रवि गंगावत, ओम प्रकाश गोल, पप्पू शर्मा, सुदीप मिश्रा, सुनील चतुर्वेदी, नंद कुमार पांखला, राजेश जिंद, वेदप्रकाश शर्मा, पार्षद लक्ष्मीनारायण भारद्वाज, शिवकुमार मण्डावरी, अमित उपाध्याय, राजेश त्रिवेदी, सियाराम शर्मा सहित कई विप्रजन उपस्थित रहे।