कूट रचित दस्तावेज तैयार कर विकलांग पेंशन प्राप्त करने के प्रकरण में जिला कलक्टर ने दिये एफआईआर के निर्देश।
वीरधरा न्युज।नागौर@ प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।परिवार के सदस्य राजकीय कर्मचारी होने के बावजूद फर्जी दस्तावेज तैयार कर विकलांग पेंशन लेने के प्रकरण में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। डेगाना तहसील के माण्डल जोधा निवासी बिरमाराम ने राजकीय सेवा में रहते हुए अपनी पत्नी जसोदा देवी के विकलांग होने के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लगभग 32 वर्ष 5 माह तक पेंशन की राशि का भुगतान प्राप्त किया, जिसके संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी डेगाना के मार्फत प्रकरण की जांच करवाकर प्राप्त की गई राशि 145700/ रुपये की वसूली करवायी गई साथ ही कूट रचित दस्तावेज से पेंशन प्राप्त करने के संबंध में पेंशनधारक के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देश प्रदान किये है।