दौसा-इनाया फाउंडेशन के तत्वाधान में गुड़ टच बैड टच के तहत “समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो” कार्येक्रम हुआ आयोजित।
वीरधरा न्यूज।लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में नो बैग डे पर इनाया फाउंडेशन के तत्वाधान में विशेष कार्यक्रम गुड टच बैड टच के तहत “समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो” प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें बालिकाओ एवं विद्यालय स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में इनाया फाउंडेशन के रोहित शर्मा के द्वारा विविध गतिविधियों और प्रश्नोत्तर आदि के माध्यम से छात्राओं को सुरक्षित स्पर्श,असुरक्षित स्पर्श, पोक्सो एक्ट चाइल्ड हेल्पलाइन इत्यादि के बारे में विस्तार से समझाया गया। प्रश्नोत्तरी में शामिल बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अंजना त्यागी द्वारा बालिकाओं को स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट वूमेन अभियान की जानकारी दी गई एवं छात्राओं से स्वयं की शक्ति को पहचान कर उन्हें उनके कर्तव्य के प्रति जागृत करने की प्रेरणा दी। फाऊंडेशन के योगेंद्र सैनी ने विद्यालय में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम तथा रक्तदान का महत्त्व बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के राकेश जैन, अनुराग प्रिय शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, एच प्रभुलाल रैगर कानाराम मीना, भजंती मीणा लकी सुमन एवं छात्राध्यापिकाए मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन नीलम शर्मा द्वारा किया गया ।वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।