Invalid slider ID or alias.

बेंगु-धाकड़ समाज का 18वा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 60 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

 

वीरधरा न्यूज़।बेगूं @ श्री महेन्द्र धाकड़।

बेगूं। क्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आदर्श धाकड़ समाज का 18वा सामूहिक विवाह सम्मेलन ठुकराई चौराहे सम्पन्न हुआ। बुधवार को हुए सम्मलेन में राजस्थान सहित मध्यप्रदेश से समाज के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सम्मेलन में सुबह 7 बजे से देवताओं की पूजन, हवन, वर-वधुओं के राखी डोरडा के कार्यक्रम के बाद सांय 4 बजे वर तोरण पर पहुंचे। इस से पूर्व में 30 जनवरी को बासन का कार्यक्रम हुआ। सम्मेलन स्थल पर बुधवार को दिन में 12 बजे सामूहिक मायरा कार्यक्रम आयोजित हुए। जिस के बाद शाम को गोधुलिक वेला मूहर्त पर 60 जोड़े ने एक साथ फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधें।
कमेटी के द्वारा वर-वधू के लिए अलग अलग पंडाल बनाए गए। सम्मेलन में पुलिस जाप्ता सहित चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद रही।
प्रति जोड़े वर-वधू का पंजीयन शुल्क 30-30 हजार रुपए रखा गया था। कमेटी की ओर से 6 बेटिया ऐसी थी जिन के पिता की मृत्यु हो गई। उनके आधा शुल्क ही लिया गया था।
सम्मेलन में समाज के दानदाताओ द्वार गुप्त दान दीजिए गए। सम्मेलन के इतने बड़े आयोजन के लिए सभी ने सहयोग किया,कमेटी पहले भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करती रही है। बारातियों एवं पहुंचे समाज के लोगो के लिए भोजन व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में हलवाइयों ने भोजन तैयार किया। अतिथियों को भोजन कराने के लिए पांडाल बनाए गए। सभी को ससम्मान बिठाकर भोजन करवाया गया। धाकड समाज की गठित कमेटि के सदस्य ने पूरे दिन बिजली, पानी, मंच, आवास, भोजनशाला पार्किग आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे। वही बड़े स्तर पर आयोजित विवाह सम्मेलन की व्यवस्था संभालने के लिए अलग अलग कमेटी बनाकर समाज के सदस्य जुटे रहे। कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत कर पूरे आयोजन को अंजाम तक पहुंचाया। जिसमें देश पंचायत अध्यक्ष नानालाल धाकड़ सम्मेलन के कमेटी अध्यक्ष प्रभू लाल धाकड़ , प्रेम चंद धाकड़,तारा देवी धाकड़,चेची ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लीला शंकर धाकड़,सम्मेलन के कोषाध्यक्ष खेमराज धाकड़, गोपाल धाकड़, मंत्री एडवोकेट कैलाश चंद्र धाकड़, मोहनलाल धाकड़ शादी, पूर्व जिला मंत्री शिवलाल धाकड़, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लाभचंद धाकड़, पन्नालाल शादी, शोभा लाल धाकड़ मुरौली,जमनालाल धाकड, कन्हैया लाल धाकड़, कैलाश चंद्र रूपपुरा, गोविंद धाकड बानोडा,भेरू लाल धाकड़ नाल,भेरुलाल धाकड़ तारापिपली, कन्हैया लाल धाकड़ श्रीनगर, धीरज धाकड़ टीम जीवनदाता,भवनीलाल अनोपपुरा सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।

सम्मेलन कमेटी द्वारा आभूषण व उपहार-

सम्मेलन कमेटी द्वारा आभूषण व उपहार पर प्रत्येक जोड़े को चांदी के पायजम,बिस्तर सेट, पलंग पेटी,बर्तन सेट,पंखा, दो कुर्सी,वर वधु पोशाक आदि दिए गए।

Don`t copy text!