Invalid slider ID or alias.

नागौर-आवश्यक जांच के बाद ही अश्व को पशु मेले में लाने की होगी अनुमति।

वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।पशुपालन विभाग द्वारा इस वर्ष राज्य स्तरीय श्री रामदेव पशुमेला, नागौर का आयोजन 10 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जा रहा है। इस मेले में अश्व वंशों की आवागमन एवं खरीद-फरोख्त को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार एवं राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा जारी एडवाईजरी (एस.ओ.पी.) को ध्यान में रखते हुए जिन अश्वपालकों के पास ग्लेण्डर्स रोग मुक्त प्रमाण-पत्र नहीं होगा, उनके अश्ववशों पर मेला अवधि के दौरान पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.महेश कुमार मीणा ने बताया कि यदि कोई भी अश्वपालक मेला अवधि के दौरान अपने अश्वों की खरीद-फरोख्त करता है तो उससे पूर्व अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था से सम्पर्क कर अश्व के आवश्यक सेम्पल दिये जाकर गलेण्डर्स रोग मुक्त प्रमाण-प्राप्त करना सुनिश्चित करेगे। इस बावत कार्यालय द्वारा प्रदेश के समस्त संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, नागौर एवं जिले के समस्त संस्था प्रभारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये जा चुके है।

Don`t copy text!