वीरधरा न्युज।नागौर/ बासनी@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।कार्यक्रम प्रभारी उपप्राचार्य मूलचंद डाँगी ने बताया कि इस अवसर पर अनिता बागड़ी ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष तारिक दिलवाली अध्यक्ष प्रतिनिधि नगरपालिका बासनी, अल्लाबक्ष काबरा दोनो मुख्य अतिथि थे।वही समारोह के विशिष्ट अतिथि इकबाल भाई नागौरी,मो जुनैद, मो सादिक बेहलिम, गली क्लासेस फाउंडेशन, सुरेश पारीक अध्यक्ष लॉयंस क्लब, प्रमिल नाहटा, सदस्य अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग कौंसिल महावीर इंटरनेशनल ,मुनीन्द्र सुराणा सचिव लायंस क्लब, तिलोक चन्द देवड़ा जिला अध्यक्ष नागौर जिला साईक्लिंग संगम,सेवानिवृत उपप्राचार्य असगर, डॉ देय्या, राधेश्याम गोदारा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागौर थे।
कार्यक्रम में गत वर्ष ओर इस साल विद्यालय में दिए योगदान के लिए भामाशाहो का अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया।निर्माणाधीन जल मंदिर के भामाशाह हाजी मोहम्मद फारूकी, हाजी अख्तर अली ओर ठंडे पानी की मशीन देने वाले मोहम्मद हारून मो इदरीश ज़िन्दरान का भामाशाह सम्मान किया गया।विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की रोचक,आकर्षक मनमोहक प्रस्तुति दी।मंचस्थ अतिथियों द्वाराशिक्षको गत वर्ष बोर्ड परीक्षा और स्थानीय परीक्षा में प्रथम, द्वितीय रहने वाले विद्यार्थियों को,सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भाग लेने वाले का स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम व्याख्याता तनीषा गौड़, रोशन बरड़वा,साधना विश्नोई,फरजाना बानो द्वारा तैयार किया गया।
अनिता बागड़ी सीबीईओ ने कहा कि अब समय केवल पढ़ने और परीक्षा की तैयारी का है। पढ़ोगे तो आगे बढोगे,अपनी सोच को शिक्षा में लगाये। शिक्षा जीवन को निखारती है।अल्लाबख्श काबरा ने कहा कि गुरु से ज्ञान ले आगे बढ़े,पुस्तकालय बन रहा,चल रहा उसका उपयोग करे।सुरेश पारीक ने कहा हम सदैव हर कार्य मे सहयोग में साथ है।युवा प्रेरक मुनाब ने सकारात्मक सोच के साथ सदैव सही समय पर कार्य करने का सन्देश दिया।
समारोह में इकबाल भाई नागोरी,सुरेश पारीक, प्रमिल नाहटा,मुनीन्द्र सुराणा,मो सादिक बेहलिम गली क्लासेज फाउंडेशन,मुहम्मद साजिद मोना पेप्सी ने सहयोग किया।
मंच द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर नकद पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, आमजन उपस्तिथ थे।
मंच संचालन फरजाना बानो ओर गगनदीप पारीक ने किया।