वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारत वर्ष में जनसंख्या विस्फोट के बढ़ते विकराल रूप और इससे होने वाले दुष्परिणामों से देश को बचाने के अभियान को लेकर पिछले 11 वर्षों से रिठोला निवासी जयपाल ओड़ द्वारा किये जा रहे प्रयासों के अनवरत रूप में 1 फरवरी 2024 से दिल्ली तक अपनी चौथी तिरंगा यात्रा प्रारम्भ करेंगे।
जयपाल ओड़ ने बताया कि भारत के हर नागरिक को पक्का मकान मिले। सबको अच्छी हवा, पीने लायक पानी, खाने लायक भोजन सहित सभी को रोजगार, शिक्षा मिले। उन्होंने बताया कि भविष्य में जनसंख्या विस्फोट इन सभी पूर्तियों में एक बहुत बड़ी बाधा बन कर रहेगी। इसी उद्देश्य को लेकर चित्तौड़गढ़ से 600 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करेंगे। 16 माह में उनकी यह चौथी बार की यात्रा होगी। वे इस यात्रा से जनसंख्या नियंत्रण कानून को बनाये जाने की मांग का प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन पीएमओ में सौंपेंगे व मार्ग में सभी जगहों पर इस मुद्दे को उठाने की मांग का संकल्प दिलाएंगे।