वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह 2024 पुलिस लाईन मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ने किया। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अजमेर-मेरवाड़ा के अनेक स्वतंत्रता सैनानियों ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिनका नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा हुआ है।स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हुए बैंड वादन से वातावरण देश भक्ति पूर्ण बनाया गया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर 7 विभागों द्वारा झांकियोंका प्रदर्शन भी किया गया। इनमें अजमेर विकास प्राधिकरण की झांकी प्रथम, जिला परिषद की झांकी द्वितीय और वन विभाग एवं नगर निगम की झांकी तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग तथा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की झांकियों ने जनजागरूकता के संदेश प्रदान किए। जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 79 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनिता भदेल, महापौर बृजलता हाडा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नित्या के., जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, आरआरए गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं अमित भंसाली सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।