Invalid slider ID or alias.

अवैध रूप से ड्रग्स का उपयोग करने वाले दो लोगों को किया गया गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । कोतवाली पुलिस दौसा की टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मेला मैदान दौसा व रेल्वे पुलिया के नीचे दौसा पर दो मुल्जिम प्रेम आडवाणी पुत्र वासुदेव आडवाणी उम्र 22 वर्ष निवासी महादेव कॉलोनी बाबाजी की छावनी रोड दौसा व दीपक पांचाल पुत्र राधेश्याम पांचाल उम्र 28 वर्ष निवासी लुहार बाजार वार्ड नम्बर 24 दौसा को रंगे हाथों स्मैक पीते हुए एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से पृथक पृथक स्मैक पीने के उपकरण जिसमे चमकीली पन्नी, कागज का पाइप व माचिस आदि पाए गए, को जब्त किया गया ।
गौरतलब है कि महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज आईपीएस हवासिंह घुमरिया व जिला पुलिस अधीक्षक दौसा आईपीएस अनिल कुमार ने शहरों में युवाओं के ड्रग्स के प्रति बढ़ते रुझान की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा अनिल सिंह एवं वृताधिकारी वृत दौसा आरपीएस दीपक कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कोतवाली सुगन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए हैं ।

यह था मामला
कोतवाली पुलिस दौसा की एक टीम गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मेला मैदान बारादरी मन्दिर मैदान के पास पहुँची जहां दीवार की ओट में एक शख्स सिर झुकाकर बैठा हुआ मिला तथा कागज के पाइप को मुंह मे लगाकर कुछ पीता हुआ नजर आया उक्त शख्स की संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस ने उसे डिटेन कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रेम आडवाणी पुत्र वासुदेव आडवाणी जाती सिंधी उम्र 22 वर्ष निवासी महादेव कॉलोनी बाबाजी की छावनी रोड़ दौसा होना बताया व मन्दिर की दीवार की ओट में बैठकर स्मैक पीना बताया । पुलिस के द्वारा शख्स प्रेम आडवाणी से स्मैक पीने का लाइसेंस बाबत पूछने पर उसने लाइसेंस नहीं होना बताया जिस पर उक्त शख्स को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से स्मैक पीने के उपकरण ( चमकीली पन्नी, कागज का पाइप, जली हुई माचिस की तिल्ली व माचिस का खोका) को जब्त किया तथा उस पर अभियोग सँख्या 42/21 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया ।
इसी प्रकार बुधवार को ही पुलिस गश्त के दौरान रेल्वे पुलिया ओवरब्रिज के नीचे पीपल के पेड़ के सहारे एक और शख्स सिर झुका कर बैठा हुआ मिला तथा कागज के पाइप को मुंह में लगाकर कुछ पीता हुआ नजर आया जिसकी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर उसे डिटेन कर पुलिस ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक पांचाल पुत्र राधेश्याम पांचाल उम्र 28 वर्ष निवासी लुहार बाजार दौसा बताया व पीपल पेड़ के सहारे स्मैक पीना बताया जिस पर पुलिस ने उससे स्मैक पीने का लाइसेंस बाबत पूछा तो उसने लाइसेंस नहीं बताया इस पर पुलिस उक्त शख्स दीपक पंचाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक पीने के उपकरण ( चमकीली पन्नी, कागज का पाईप, जली हुई माचिस की तिल्ली व माचिस का खोका) जब्त किया व उस पर मुकदमा संख्या 43/21 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया ।
इस दौरान थाना कोतवाली दौसा की टीम में कोतवाल सुगन सिंह , उपनिरीक्षक रतन सिंह मान, सहायक उपनिरीक्षक रघुराज सिंह, कॉन्स्टेबल महावीर, कॉन्स्टेबल पुरुन्जय, कॉन्स्टेबल चरण सिंह, कॉन्स्टेबल बृजराज आदि शामिल थे ।

Don`t copy text!