वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। सर्व समाज के ग्रामीण लोगों ने गंगरार उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को ज्ञापन सोपते हुए बताया की 21 जनवरी को हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम जी की अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर गंगरार वासियों द्वारा नगर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। नगर के मुख्य बाजार से शोभा यात्रा निकालने के बाद किन्ही असामाजिक लोगों ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने एवं गांव का माहौल खराब करने की नीयत से मंदिर के बाहर मांस डाल दिया। जिससे सर्व समाज को धार्मिक ठेस पहुंची है और आमजन में आक्रोश व्याप्त हैं। जिसे लेकर आमजन प्रशासन से आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए 2 दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की साथ ही कहा किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर गंगरार बंद रखा जायेगा।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गोपाल लाल शर्मा, महावीर शर्मा, मनोज, लोकेश, हर्षित, महावीर वैष्णव, शैलेंद्र, कैलाश,राहुल शर्मा, रवि खटीक, भेरूलाल सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।