Invalid slider ID or alias.

राम मंदिर की रंगोली पर 2100 दीप प्रज्वलित कर किया हनुमान चालीसा का पाठ।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। नि:शुल्क शिक्षण अभियान एम-टू ने राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को धूमधाम से मनाया। अयोध्या में सैंकड़ों वर्षों बाद हो रहा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्र में सभी धार्मिक स्थलों पर कई कार्यक्रम हुए वहीं एम – टू प्रयास द्वारा भी राम मंदिर की भव्य रंगोली बनाई गई। हर धार्मिक आयोजन एव नवाचार में भाग लेने वाले एम-टू द्वारा 22 जनवरी की संध्या को रामदेव मंदिर प्रांगण में 5100 स्क्वायर फीट की राम मंदिर की रंगोली बना उसमे 2100 दीप प्रज्वलित किए गए।
एम -टू प्रयास के सदस्य दीपक शर्मा ने बताया की राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हर देशावासी के लिए बहुत शुभ अवसर का विषय हैं, इसीलिए सभी की धार्मिक आस्था का ख्याल रखते हुए एम -टू द्वारा राम मंदिर की रंगोली पर 2100 दीप प्रज्वलित कर, एम-टू के विद्यार्थीयों, अभिभावकों और ग्रामीणजन सहित 1000 से अधिक लोगो के एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। अपना अपना राम धर्म कार्यक्रम के दौरान रामलला की मनोरम झांकी, भव्य आतिशबाजी, फायर बलून और प्रसाद वितरण का भी आयोजन रखा गया।

Don`t copy text!