गंगरार में होगी पांच दिवसीय राष्ट्रीय हेंडबॉल खेल कूद प्रतियोगिता, जोरो सोरो से कि जा रही तैयारियां।
वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखंड मुख्यालय पर स्थित माय स्कूल में आगामी दिनों में होने वाली राष्ट्रीय हेंडबॉल खेल कूद प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पांच दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान देश के सभी राज्यों से सब जूनियर बालक बालिकाओ की टीमे आने की संभावनाएं हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होने से चित्तौड़गढ़ में हैंडबॉल को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा।
ज्ञात हो चित्तौड़गढ़ जिले में राष्ट्रीय हेंडबॉल खेल कूद प्रस्तावित है ऐसे में गंगरार उपखंड क्षेत्र में प्रतियोगिता आयोजित होना गौरव की बात है इससे खिलाड़ियों में खेल की भावना का विकास होगा।
माय स्कूल के डायरेक्टर बलवीर सिंह राजावत ने बताया कि प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक पर्वत सिंह भाटी, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रशिक्षक प्रिय दीप सिंह, महाराणा हैंडबॉल एकेडमी अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय, महाराणा हैंडबॉल एकेडमी सचिव कान सिंह राठौड, वरिष्ठ सचिव जवान सिंह, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद, शंकर लाल रेबारी बिंदोलिया सहित माय स्कूल स्टाफ एवं गणमान्य ने आज तैयारियों का विजिट किया।