Invalid slider ID or alias.

आकोला में कलश यात्रा रविवार को, सर्वसमाज के हर घर में देशी घी के घेवर वितरण करेंगे।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।


आकोला। श्री राम जन्म भूमि मंदिर महोत्सव कार्यक्रम के पावन पर्व पर चित्तौड़गढ़ जिले की आकोला में 21 जनवरी को कलश यात्रा, 22 जनवरी को भजन, संकीर्तन, आनंदोत्सव के साथ ही साथ समूचे गांव में सर्वसमाज हर घर में देशी घी के घेवर वितरण का आयोजन होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जन जागरण हेतु माता बहनों द्वारा 21 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे जवाहरनगर चामुण्डा माता मंदिर व आकोला चारभुजा मन्दिर से यात्रा प्रारंभ होगी। कलश यात्रा प्रमुख रास्तों से निकलेगी दोनों कलश यात्रा का समागम नरसिंह द्वारा मन्दिर (अखाड़ा मन्दिर) होगा। मन्दिरों पर हवन कीर्तन का आयोजन भी होगा। राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में आकोला नगर पालिका क्षेत्र में सर्वधर्म सर्वसमाज प्रत्येक परिवार हर घर में देशी घी के “घेवर” की मिठाई वितरण की जायेगी। सांयकाल अपने घर प्रतिष्ठान कार्यालय ओर देव स्थान पर “राम ज्योति” (दीपक) प्रज्वलित कर विद्युत सजावट करेंगे। गाँव के हर मंदिरों में भोग के बाद हर घर में देशी घी के घेवर का प्रसाद वितरण किया जाएगा। धर्मांतरण राम भक्त की और से ये देशी घी के घेवर जो कि गांव ही नहीं बल्कि समूचे जिले के लिए इस गांव की ये ऐतिहासिक रामोत्सव की पहल होगी। घेवर बनाने वाले ने बताया कि लगभग 8 दिनों से घेवर बनाया जा रहा है। इस आनन्द के पावन अवसर पर सभी ग्रामवासी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के कार्यक्रम का एक साथ सीधा प्रसारण भी देखेंगे एवं उस समय सबके द्वारा सामुहिक भजन, संकीर्तन, श्रीराम आराधना, हनुमान चालीसा पाठ, विजय महामंत्र के सामुहिक जप के साथ ही महाआरती भी होगी।

Don`t copy text!