गंगरार में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आयोजित विविध कार्यक्रमों को लेकर चलाया सफाई अभियान, साथ ही तैयारिया को लेकर हुई बैठक।
वीरधरा न्यूज़।गंगरार@श्री कमलेश सालवी।
गंगरार। दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में स्थानीय महर्षि गौतमाश्रम स्थित भगवान श्री चारभुजा नाथ एवं चतुर्मुखी गौतमेश्वर महादेव मंदिर पर विविध कार्यक्रमों की समीक्षा लेकर शनिवार सांयकाल अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा प्रांत राजस्थान के मुख्य संरक्षक एवं समाजसेवी ओमप्रकाश उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य तथा स्थानीय समाज अध्यक्ष अरविंद व्यास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश उपाध्याय ने विभिन्न आवश्यक धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक को सम्बोधित करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओ पर चर्चा कर समाज जनों को विभिन्न दायित्व प्रदान करते हुए तैयारियों को अन्तिम रूप प्रदान किया गया।
समाज के अध्यक्ष अरविंद व्यास ने बताया कि इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे मन्दिरों की सफाई अभियान के तहत स्थानीय मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की शनिवार सांयकाल समाजजनों व श्रद्धालुओं द्वारा कार सेवा कर सफाई की गई। समाज के मंत्री सतीश चन्द्र पच्छारिया ने बताया कि मन्दिर परिसर में विद्युत साज सज्जा के साथ ही पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी रात्रि में स्थानीय भजन गायकों द्वारा भजन जागरण में भजनों की प्रस्तुतियां दी जावेगी।
दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रातः 9:00 बजे राम दरबार में कलश स्थापना व अभिषेक, प्रातः 10:15 से हवन, दोपहर 3:00 बजे नगर में महिलाओं द्वारा मंगल कलश लिए बैण्ड बाजों के साथ शोभायात्रा, सांयकल 5:00 बजे से स्नेह भोज व सांयकाल 6:15 बजे से सुंदरकांड, हनुमान चालीसा साथ ही राम रक्षा स्त्रोत का सामूहिक पाठ किया जायेगा। बैठक में जैन समाज अध्यक्ष एवं समाजसेवी कोमल सिंह मोदी व पूर्व समाज अध्यक्ष गोपाल लाल पंचारिया ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मंदिर पुजारी गोपाल व्यास एवं राकेश काखानी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।