वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
डूंगला।भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति के सरक्षक मांगीलाल मेघवाल बिलोट ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह पर डुंगला से बड़ीसादड़ी वाहन रैली से हजारों अफीम किसान कुच करेंगे।
जानकारी अनुसार मांगीलाल बिलोट ने कहा कि हमने सीपीएस पद्धति नही मांगा है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा हमारे भोले भाले अफीम किसानों को जबरन सीपीएस पद्धति थोप दिया है। जबकि हमे भी अफीम पट्टे को लुवाइ चिराई का आदेश जारी करते हुए मौके देना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारतीय अफीम किसानो से अफीम पट्टे जारी करने के नाम पर भी अधिकारियों ने जमकर लूटा है, किसानों की अफीम घटिया नही है, अधिकारी घटिया है।
सीपीएस पद्धति के विरोध को लेकर अफीम किसानो से भी अपील करते हुए कहा है कि आने वाले गणतंत्रता दिवस पर किसान ट्रेक्टर रैली निकालते हुए बड़ीसादड़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर विरोध प्रकट करेंगे, साथ ही आंदोलन को लेकर भी किसानों से चर्चा करते हुए आगामी रणनीति बनाई जाएगी।