वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@श्री नितेश कुमावत।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा की दूसरी बड़ी ग्राम पंचायत सावा में आज 21 जनवरी से अनिश्चितकालीन के लिए तालाबंदी की गई।
ग्राम पंचायत के सरपंच कन्हैया लाल मेघवाल ने बताया कि राजस्थान सरपंच संघ के आह्वान पर आज 21 जनवरी से ग्राम पंचायत पर तालाबंदी की गई है तथा जब तक सरकार यह पीडी अकाउंट का आदेश वापस नहीं लेती और ग्राम पंचायत को स्वतंत्र अधिकार नहीं देती है तब तक हम इसका विरोध करेंगे और ग्राम पंचायतों पर तालाबंदी रहेगी इस दौरान उपसरपंच शंभू लाल तेली, वार्डपंच निरंजन साहू आदि भी मौजूद रहे।