Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में ‘श्री नंदलाल गदिया मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी ‘ 29 फरवरी से इच्छुक विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट, लिंक और क्यूआर कोड के जरिए कर सकते है आवेदन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।


चित्तौड़गढ़। गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में आगामी 29 फरवरी से 1 मार्च के बीच ‘अखिल भारतीय श्री नंदलाल गादिया स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024’ आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता मेवाड़ यूनिवर्सिटी और एकात्मक मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन माताश्री कमला देवी गदिया, चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया, वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा व कार्यक्रम संयोजक डॉ. लोकश शर्मा ने किया। इस अवसर पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि यह प्रतियोगिता देश की अब तक की सबसे बड़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी जिसमें 1000 से ज्यादा यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से संपर्क किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस बार तकरीबन 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता का विषय ‘भारत में जातीय जनगणना राष्ट्रीय हित में है’, रखा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से स्टूडेंट्स की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है और वे कई सामाजिक ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय भी रख पाते है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को ‘श्री नंदलाल गदिया मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी’ के साथ 5 लाख रुपये नकद दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा ने कहा कि स्टूडेंट्स को ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए, इससे वे उन परम्पराओं को तोड़ने में कामयाब होते है जो समाज और राष्ट्र के लिए बाधक होती है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का माध्यम चुन सकते है। प्रतियोगिता में दोनों माध्यमों के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले 5-5 प्रतिभागियों को पुरस्कृत और बेस्ट स्पीकर अवॉर्ड भी अलग से दिया जाएगा। प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स क्यूआर कोड, लिंक (https://forms.gle/eMtUwgF5Y6onjN9G6) और वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 9461488292,9782559399 पर भी संपर्क कर सकते है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 फरवरी है।

Don`t copy text!