Invalid slider ID or alias.

भदेसर-शहिद स्मारक जयपुर पर राजीव गांधी युवा मित्रों का बहाली को लेकर धरना जारी।

 

वीरधरा न्युज। कन्नौज।@ श्री रिंकू शर्मा।

भदेसर। ब्लाॅक अध्यक्ष इनुश मोहम्मद शेख ने बताया की राजीव गांधी युवा मित्र द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित योग्यजन को योजनाओ का लाभ दिलवाने का काम करते थे। लेकिन आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग निदेशालय ने एक आदेश जारी कर राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम को समाप्त कर दिया। इससे 5000 राजीव गांधी युवा मित्र बेरोजगार हो गए। राजीव गांधी युवा मित्र ने मुख्यमंत्री, मंत्री, अधिकारी आदी को ज्ञापन दिए लेकिन सभी ने आश्वासन दिये लेकिन राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम को बहाल नहीं किया गया। इससे आक्रोशित युवा मित्र 25 दिसम्बर से अनशन पर बैठ गये। कड़ाके की सर्दी में महिला मित्र अपने छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान में धरने पर बेठी हुई है युवा मित्रों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से सद्बुद्धि यज्ञ किये जा रहे हैं। सर्दी से युवा मित्र बेहोश भी हो गये जिनको ईलाज के लिए भर्ती किया गया लेकिन इन युवा मित्र की कोई सुध लेने वाला नहीं। युवा मित्र सरकार से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं और जब तक बहाली नहीं की जाती युवा मित्र आमरण अनशन पर बेठे रहेंगे। चित्तौड़गढ़ जिले सहित 32 जिलों से हजारों की तादाद में युवा मित्र धरना स्थल पर विद्यमान है।
चित्तौड़गढ़ जिले से जिला अध्यक्ष बालकिशन, उपाध्यक्ष नारायण लाल, जिला सचिव आशा सुथार, सुरेश, रतन लाल, राजेंद्र, किसनलाल, मुकेश,खुश ओड, कैलाश,गिराज, राजेंद्र, कनकलता, मोहन, रेखा, कृष्णा, प्रमिला, जगदीश, मोहन,संजय एवं जिले के युवा मित्र आदी मौजूद थे।

Don`t copy text!