Invalid slider ID or alias.

अलवर जिले के रामगढ़ में अवैध रूप से पेड़ काटने के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री जावेड़कर को लिखा पत्र।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर @ श्री राहुल भारद्वाज

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है, जिसमें अलवर जिले के रामगढ़ तहसील में निजी जमीन पर लगे हुए पेड़ों को अवैध रूप से काटने के सम्बम्ध में राज्य सरकार को आवश्यक नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित कराए जाने को लेकर आग्रह किया है।

डाॅ. पूनियां ने पत्र के साथ संलग्न ज्ञापन की प्रति भी भेजी है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि यह ज्ञापन मुझे एस.के. पारीक अधिकृत प्रतिनिधि डाटा ग्रुप अलवर से प्राप्त हुआ है जो कि अलवर जिले के रामगढ़ तहसील में भगवती फार्म डाटा ग्रुप से असामाजिक तत्वों द्वारा दिनांक 27 व 28 दिसम्बर एवं 6 जनवरी, 8 जनवरी 2021 को सवा दो लाख सफेदा, नीम, कीकर, शीशम के पेड़ जिन का बाजार मूल्य सवा तीन करोड़ रुपए है कि अवैध रूप से कटाई कर ले जाने के सम्बम्ध में प्राप्त हुआ है।
डाॅ. पूनियां ने पत्र में लिखा कि ज्ञापन के माध्यम से मेरी जानकारी में लाया गया है कि रामगढ़ तहसील के बांधोली, गुर्जरपुर, शेरपुर, बिजवा गाँव से लगते श्री भगवती फार्म डाटा ग्रुप की 400 बीघा भूमि पर सोशल फाॅरेस्ट्री डवलप की गई थी जिसमें सफेदा, नीम, कीकर, शीशम इत्यादि के पेड़ बहुतायात में थे परन्तु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बर्बरता पूर्वक इन पेड़ों की कटाई की गई जिससे डाटा ग्रुप को 3.30 करोड़ रुपए की आर्थिक हानि हुई साथ ही पर्यावरण को भी बड़ी क्षति पहुँची है। असामाजिक तत्वों के इस कृत्य से स्थानीय उद्यमियों में डर का भाव पनप रहा है। निजी जमीन पर लगे पेड़ों को भूमि मालिकों की इच्छा के बिना ही मनमानी से काटा जा रहा है। इसके सम्बन्ध में डाटा ग्रुप द्वारा पुलिस, स्थानीय प्रशासन को समय-समय पर जानकारी भी दी गई परन्तु पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन इन असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए।
डाॅ. पूनियां ने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि प्रकरण में संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जाँच हेतु आपके स्तर से राज्य सरकार को निर्देशित कराए जाने का श्रम करावें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो एवं उद्यमियों के हितों की रक्षा की जा सके व अपराधियों में भय व्याप्त हो।

Don`t copy text!